नगर पंचायत अज़मतगढ़ इस समय है सुर्खियों मे रंगदारी मांगने के आरोप में चेयरमैन प्रतिनिधि ने दर्ज कराया सभासद एवं सभासद पुत्र पर मुकदमा..

Getting your Trinity Audio player ready...

नगर पंचायत अज़मतगढ़ इस समय है सुर्खियों मे रंगदारी मांगने के आरोप में चेयरमैन प्रतिनिधि ने दर्ज कराया सभासद एवं सभासद पुत्र पर मुकदमा..

 

सभासद व सभासद पुत्र पर रंगदारी मांगने का चेयरमैन पति ने दर्ज कराया मुकदमा।

सभासद व सभासद पुत्र पर रंगदारी मांगने का चेयरमैन पति ने दर्ज कराया मुकदमा।

 

दोनों के बीच का झगड़ा पकड़ने लगा तूल।

 

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल ब्यूरो चीफ आजमगढ़

 

 

आजमगढ़।

सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी एवं अध्यक्ष पति अजय साहनी पुत्र रामजस साहनी द्वारा अजमतगढ़ नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड नं08 सभासद अभिषेक राय और गौरीशंकर नगर वार्ड नं09 सभासद पुत्र अनिल राजभर पर मुकदमा रंगदारी मारपीट आदि करने का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया।

 

अजय साहनी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी हुई है। जबकि एक दिन पूर्व अभिषेक राय सभासद द्वारा चेयरमैन पति पर मारपीट एवं गलियां देने व मोबाइल फोन छिनने का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। जिस पर रविवार को जीयनपुर कोतवाली में नगर पंचायत अध्यक्ष पति अजय साहनी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि 7 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे अभिषेक राय पुत्र कैलाश पति राय और अनिल राजभर पुत्र रामप्रकाश राजभर निवासी गण अजमतगढ़ मेरे पास आए और मुझसे 50000 हजार रुपये रंगदारी मांगते हुए कहा कि पैसे दो जब मैंने पूछा कि किस बात के पैसे तो कहां जल्दी दो वरना तुम्हें ठीक कर दूंगा और प्रति महीने तुम्हें पैसे देने पड़ेंगे। इस पर उन्होंने बद्दी बद्दी गलियां जान से मारने की धमकी आदि देते हुए ₹50000 की मांग की जिसका समस्त रिकार्ड सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में दर्ज है। जिनकी तहरीर पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय ने बताया कि रंगदारी व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *