कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलौत ने सेवाधाम अंकित ग्राम उज्जैन का किया दर्शन, कहा सही में सच्चे तीर्थ में आने का हुआ आज अहसास*

Getting your Trinity Audio player ready...

*कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलौत ने सेवाधाम अंकित ग्राम उज्जैन का किया दर्शन, कहा सही में सच्चे तीर्थ में आने का हुआ आज अहसास*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

उज्जैन। मानवता की सेवा में अद्वितय , बेजोड़ और मानव सेवा का अदभूत और प्रशंसनीय कार्य कर रहा है अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में, यहाँ दिव्यागों और बुजुर्गो , शोषित- पीड़ित माताओं और बच्चों की मानव सेवा का जो कार्य किया जा रहा है , उससे मैं अभिभूत हूँ , ईश्वरीय कार्य जो सेवाधाम में हो रहे है वह अकल्पनीय है। सुधीर भाई सेवा मूर्ति हैं। उक्त विचार कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चन्द गेहलोत ने अंकित ग्राम सेवाधाम में नागदा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रवि काठेड़ द्वारा प्रदत्त 75 इंच टीवी के साथ ही दान दाताओं के सहयोग से आश्रम को प्रदत्त 5 लाख से अधिक के फिजियोथैरेपी उपकरणों के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहे , इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत भी मौजूद थे । श्री गेहलोत ने गौ सेवा , सर्वाथ सिद्धि त्रिवेणी में जलार्चन के बाद आश्रम के परम आराध्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप ज्योति प्रज्जवलित की ।

गेहलोतजी ने आश्रम में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों डिडवानिया ( रतनलाल ) अवेदना केन्द्र , महावीर भोजनशाला , माँ शारदा बालिका सत्यवती महिला प्रकल्प , आनन्द करुणालय को देखा।उन्होने विभिन्न प्रकल्पों को देखकर कहा कि मैने *आज मानव मन्दिर की तीर्थ यात्रा की है ।*

राज्यपाल श्री थावरचन्द गेहलोत ने रामकृष्ण बालगृह एवम मां शारदा बालिका गृह के बच्चों द्वारा अंकित ग्राम इन्स्टीट्यूट आफ योगा एवं नेचुरोपैथी में प्रस्तुत एडवांस योगा के प्रदर्शन को देखकर कहा कि विशेष बच्चों की प्रस्तुती को देखकर भाव – विभोर हूँ । श्री गेहलोत का मालवा की पगड़ी से रवि काठेड़ , सुधीरभाई ने स्वागत कर , शॉल एवं सद्‌गुरू की पुस्तकें भेंट की । विशेष बच्चों द्वारा तैयार की गई हस्तशिल्प की वस्तुष्ट भी भेंट की गई । कार्यक्रम अमिता राम विलास अग्रवाल सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ ..आभार सरपंच पूजा महेंद्र छडिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *