Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया अस्थाई गोशाला का शुभारंभ*
ब्यूरो चीफ आलोक श्रीवास्तव
सुलतानपुर- विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत कुवांसी बड़ाडाड में 30 लाख की लागत से निर्मित अस्थाई गोशाला का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व बीडीओ सत्य नारायण सिंह ने हवन पूजन व फीता काटकर गोशाला का शुभारंभ किया।दस एकड़ में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनी गोशाला का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान अमरीका देवी के कार्य की सभी ने सराहना की।इस अवसर पर भाजपा नेता हिंदेश सिंह,प्रधान बलराम यादव, बजरंग सिंह,जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय दीपू,जिला पंचायत सदस्य हंसराज,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह,श्यामधर सिंह,तिलक राज सिंह,श्याम प्रीत,लेखाकर सत्य नारायण गौतम,महेंद्र सिंह,राय भानुप्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी जुबेर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।