मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह” सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

“मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह” सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज के श्री पूरन सिंह मेमोरियल सभागार में दिनांक 15 सितंबर 2023 को बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस समारोह का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम तथा समर्पण को पुरस्कृत करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रधान (मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंबली यू०पीo) विशिष्ट अतिथि डॉo यूoकेo सरकार (निदेशक एनबीएफजीआर), राकेश कुमार (डी०आई o ओ o एस० लखनऊ) डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव , (प्रमुख वैज्ञानिक सीडीआरआई )
डॉ जावैद आलम ख़ान ( सीoबीoएसoई सिटी कोऑर्डिनेटर), हिमांशु अंबेडकर ( सभासद बांग्ला बाज़ार ) शंकरी सिंह प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित थे।सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक ब्रजेंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम में सभी शाख़ाओं की प्रधानाचार्य तथा छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे।
इस अवसर पर 400 से भी अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड में कक्षा १० के तेजस मिश्रा के 95% इंद्राणी नगर शाखा , कक्षा १२ के आशुतोष प्रकाश सिंह के 92.8 प्रतिशत
विकास नगर शाखा, कक्षा १० के विवेक रस्तोगी 96.6% सत्य प्रेमी बाराबंकी शाखा ,
कक्षा १२ की दिव्या गौतम 90% लखपेड़ा बाराबंकी शाखा अव्वल दर्जे पर रहे। जिन्हें विद्यालय की ओर से 21000 एवं 25000 के चेक प्राप्त हुए। सीबीएसई बोर्ड में तन्वी मिश्रा 95.60 प्रतिशत कक्षा 10 एल्डिको शाखा सक्षम गुप्ता कक्षा 12 91.80% एल्डेको शाखा में अव्वल रहे, जिन्हें 15000 एवं 21000 का चेक प्राप्त हुआ। आईसीएसई बोर्ड में आलिया रस्तोगी कक्षा 10 94% जानकीपुरम शाखा, आयुष तिवारी कक्षा 12
89.25 प्रतिशत जानकीपुरम शाखा, अव्वल रहे जिन्हें 21000 एवं 15000 का चेक प्राप्त हुआ। सत्य प्रेमी नगर के विवेक रस्तोगी ने शहर में दूसरा तथा उत्तर प्रदेश के मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया।
सभी शाखाओं के 75% 80% और 90% के ऊपर अंक पाने वाले कक्षा 10 एवं 12 के सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रति विषय भी सर्वोच्च अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। चंद्रयान तीन पर आधारित एक लघु नाटिका ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपने भाषण के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया विद्यालय के प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को सही और गलत में अंतर करने के लिए प्रेरित किया तथा सभी सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी कार्यक्रम का समापन एल्डिको ब्रांच की प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को उन्होंने उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन गार्गी आर्य एवं प्रियंका सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *