ए के टी यू और नेेलिट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हुआ करार

Getting your Trinity Audio player ready...

ए के टी यू और नेेलिट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हुआ करार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र फील्ड का अनुभव लेने के साथ ही वित्तीय, डिजिटल और इंजीनियरिंग के उभरते नए क्षेत्र जैसे एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स आदि की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने नेलिट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर के साथ करार पर हस्ताक्षर किया है. माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे और नेलिट के निदेशक डॉ मदन मोहन त्रिपाठी ने छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार करने के लिए एम ओ यू पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया. संस्थान के साथ हुए करार के तहत ए के टी यू के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल छात्रों को स्किल्ड बनाने के लिए उद्योगों का भ्रमण करने के साथ ही समर इंटर्नशिप कराया जाएगा। इंटर्नशिप में छात्रों को तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही उद्योगों के एक्सपर्ट भी अपना अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान छात्रों का कंपनियों में प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। कुछ विषयों पर कार्यशालाओं का भी आयोजन कराया जाएगा जिसमें छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा। जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कॉरपोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर किया जाएगा। जिसमें इंडस्ट्री के प्रोफेशनल शामिल होंगे। जो छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देंगे। एम ओ यू के दौरान माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि नीलेट के साथ हुए करार से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। इससे छात्र न केवल प्रशिक्षित होंगे बल्कि इंडस्ट्री की जरूरत के साथ से तैयार भी हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *