इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 के नामांकन कराने में हरदोई अव्वल

Getting your Trinity Audio player ready...

इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 के नामांकन कराने में हरदोई अव्वल

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। हाल ही में शिक्षा महानिदेशक द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 में नामांकन की प्रगति न्यून होने के कारण नाराज़गी जाहिर की गई थी तथा प्रदेश के समस्त डी0आई0ओ0एस0 व बी0एस0ए0 को नामांकन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2023 तक अपने अपने जनपद से अधिक से अधिक नामांकन करवाने के कड़े निर्देश दिए गए थे,जिससे लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में भी नामांकन की रफ़्तार बढ़ी है, आज लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में नामांकन की संख्या निम्नवत हैं –
हरदोई -2972
लखनऊ-1412
लखीमपुर खीरी-937
उन्नाव-888
सीतापुर-616
रायबरेली-451
( *टोटल-7276* )
जे डी लखनऊ कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि जे डी माध्यमिक लखनऊ डॉ0प्रदीप कुमार ने लखनऊ मण्डल के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षको को योजना में क्लास 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं के नामांकन का न्यूनतम लक्ष्य एक हज़ार नामांकन अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए,जिसमें मण्डल के हरदोई व लखनऊ जनपद ने नामांकन के लक्ष्य की प्राप्ति भी कर ली है और मण्डल का हरदोई जनपद प्रदेश में सबसे अव्वल है
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया नामांकन के परिपेक्ष्य में लखनऊ मण्डल प्रदेश का सबसे अधिक नामांकन करने वाला मण्डल है
नामांकन की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से जे डी माध्यमिक कार्यालय द्वारा *हेलो इन्सपायर हेल्पलाईन* भी लगातार खोली जा रही है जिसमें विद्यालयों को नामांकन के दृष्टिगत आने वाली समस्याओं का समाधान भी मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार द्वारा किया जाता है।डॉ0दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल ने कहा कि
प्रदेश में विगत 5 वर्षों से लखनऊ मण्डल उपरोक्त योजना में सर्वाधिक नामांकन करने वाला मण्डल रहा है और इस वर्ष भी मण्डल को नामांकन की दृष्टि से अव्वल रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *