गांव- गांव घूम रहा जागरूकता रथ, योजनाओं पर लगे पँख-तिलक चंदन व माला पहनाकर हरिजन महिला की उतारी आरती:बीडीओ ने अपने अनूठे अभियान को नाम दिया बीएडी

Getting your Trinity Audio player ready...

*गांव- गांव घूम रहा जागरूकता रथ, योजनाओं पर लगे पँख-*

*तिलक चंदन व माला पहनाकर हरिजन महिला की उतारी आरती-*

*बीडीओ ने अपने अनूठे अभियान को नाम दिया बीएडी-*

*ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय*

*धाता फतेहपुर:-* सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए रविवार को बीडीओ धाता ने जहांगीर नगर गहुरा गांव में जाकर अपने अभियान को आगे बढ़ाया। बीडीओ ने अपने अभियान का नाम रखा बीएडी(बीडीओ ऐट द डोर) रविवार को ओडीएफ प्लस गांव जहांगीर नगर में समूह की महिलाओं को बताया कि आप लोग छोटे -छोटे उद्योग स्थापित कर स्वालंबी बनिए। समूह से आप लोगों को जो भी सहायता मिलती है उसका भरपूर उपयोग करिए। उन्होंने बताया कि थोड़ा -थोड़ा करके ही धन का संचयन कर आदमी बड़ा बनता है। आप सभी लोग शर्म व संकोच को दूर कर छोटे -छोटे उद्यम स्थापित करिए। जिससे आप आत्म निर्भर होंगे। बीडीओ अजय कुमार तिवारी ने रविवार को अपनी ओर से जागरूकता रथ के साथ- साथ तख्ती व पैड में स्लोगन लिखवाकर गांव-गांव में भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया। साथ ही सभी ग्रामीणों को घर -घर जाकर बताया कि आपका गांव ओडईएफ हो गया है। आप लोग अपने गांव को स्वच्छ बनाने में पूरी मदद करें और समूह से जुड़े। वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी लोग गांव में लगे कूडादान में ही कूड़ा-करकट फेंके। बीडीओ ने गांव में भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं ही नाली से कचरा निकालकर सफाई की। जिसको देख ग्रामीणों ने बीडीओ के हाथों से फावड़ा छीनकर खुद नाली की सफाई की। स्वयं का कॉन्सेप्ट तैयार कर गांव के युवाओं व बेरोजगारों को उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ ने शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक रथ तैयार किया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, बैंक कर्मी, बीडियो आदि लोग रोजाना गांव में भ्रमण कर विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे। बीडीओ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि लोग गांव में हरिजन को बहुत ध्येय की दृष्टि से देखते हैं। लोगों को समझाने के लिए उन्होंने गांव में प्रवेश कर सबसे पहले हरिजन को ग्राम देवता का नाम देकर तिलक चंदन के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत कर उनके प्रति ग्रामीणों को नजरिया बदलने की बात कही।
उन्होंने बताया कि उनके अभियान का मतलब है कि ग्रामीणों को शासन की समस्त नि:शुल्क योजनाओं की जानकारी दी जाए और गांव में मिलने वाले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में अराजनैतिक द्वारा अधिकारियों का नाम बता कर अवैध वसूली की जाती है जिससे ग्रामीण जनता अनजान होती है उन सब बातों से ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। उन्होंने अपने ही खर्चे से गांव- गांव में पर्चे छपवाकर ग्रामीणों को बांटने का काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *