दिव्यांगों को उपकरण एवं रोजगार देकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है-जय प्रकाश रावत*

Getting your Trinity Audio player ready...

*दिव्यांगों को उपकरण एवं रोजगार देकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है-जय प्रकाश रावत*

*छूटे दिव्यांगों का पंजीकरण कराकर उन्हें भी सहायक उपकरण उपलब्ध करायें-सांसद*

*रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव*

*हरदोई-* रविवार को दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत स्थानीय आई0टी0आई0 के सभागार में आहूत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 सांसद जय प्रकाश रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये। इस अवसर पर कुल पंजीकृत 133 दिव्यागों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये।
सांसद जय प्रकाश रावत ने उपस्थित दिव्यांगजनों आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश के समस्त दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है और इसी कड़ी में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें रोजगार आदि के माध्यम से आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में ब्लाकवार दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन कराकर छूटे दिव्यांगों का पंजीकरण कराकर उन्हें भी उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करायें। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष एडिप योजना के तहत एलिम्को द्वारा चिहिन्त दिव्यांगों को मोटराइज साइकिल व ट्राइ साइकिल, सीपी केयर, कान मशीन, कृत्रिम अंग, सुगम्य छड़ी, वैशाखी आदि सहायक उपकरणों का वितरण कराया जाता है।
कार्यक्रम में सांसद, संयुक्त सचिव, उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, जनपद के उद्योगपति एवं दानदाता सुमत जैन, सुहाना जैन, जिला दिव्यांग एवं सशक्तीकरण अधिकारी ऋचा गुप्ता, एलिम्को कंपनी के पदाधिकारी सहित प्रदीप पाठक, जितेन्द्र सिंह व अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *