हम सभी को मिलकर कार्य करना है और अपने संगठन को बहुत ऊंचाई पर ले जाना है: मेजर बी एस तोमर

Getting your Trinity Audio player ready...

हम सभी को मिलकर कार्य करना है और अपने संगठन को बहुत ऊंचाई पर ले जाना है: मेजर बी एस तोमर

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

झांसी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा झांसी जनपद में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर के प्रांगण में संपन्न हुई थी।कार्यक्रम के मंच पर पदाधिकारी इस प्रकार से थे :-
1. मुख्य अतिथि कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ,IAS, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद उत्तर प्रदेश !
2. विशिष्ट अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत ! 3.लेफ्टिनेंट कर्नल बृजपाल सिंह राठौड़ ,अध्यक्ष , अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत
4. मेजर बीएस तोमर ,संगठन महासचिव कानपुर प्रांत !
5. सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया , महासचिव कानपुर प्रांत
6. कोमडोर वीएस बबेले ,संरक्षक झांसी जनपद !
7. जिलाध्यक्ष झांसी इकाई HFO एसएस प्रसाद !
8. सार्जेंट देवेश खरे , महासचिव झांसी इकाई
उपरोक्त मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त 10 जनपदों से पधारे लगभग 150 प्रतिनिधियों ने इस वार्षिक प्रतिनिधि सभा में अपनी भागीदारी दी ! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ ! तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधि ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ! इसके बाद संगठन गीत के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ! स्थानीय आकाशवाणी में उद्घोषिका डॉक्टर श्रीमती उषा अग्रवाल जी ने सभी का स्वागत किया तथा अतिथियों एवं अन्य मंचासीन पदाधिकारी का परिचय कराकर धन्यवाद किया!
मुख्य अतिथि कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने जनपदों से आए प्रतिनिधियों का परिचय व स्वागत सम्मान किया 10 जनपदों से आए उत्कृष्ट कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके उनको सम्मानित किया
कानपुर प्रांत के महासचिव ने प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन की उद्घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया मुख्य अतिथि कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन भाषण में संगठन को मजबूत बनाने तथा राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी को अपने निजी हित से ऊपर उठकर राष्ट्र एवं सामाजिक में सर्वोपरि कार्य करना है तथा हमारा सैनिक गरिमा और स्वाभिमान के साथ जिए!
प्रांत के संगठन महासचिव मेजर बीएस तोमर नए संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग रखना है तथा मेंबरशिप अभियान को अत्यधिक गति से बढ़ता है उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी को संगठित होकर कार्य करना है तथा सोशल मीडिया पर जो अफवाहें फैलाई जाती हैं उसे पर ध्यान नहीं देना है हम सभी को मिलकर कार्य करना है और अपने संगठन को बहुत ऊंचाई पर ले जाना है!
भोजनवकाश के बाद अनौपचारिक रूप से स्टेज छोड़कर वृक्षों के नीचे राउंड में कुर्सी घूमर सभी प्रतिनिधि बैठे और विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई ! Lt Col BS राठौर ने अपने अध्यक्ष भाषण में संगठन के अच्छे कार्यों के लिए प्रतिनिधियों को शाबाशी दी और यह भी बताया हम सभी को एकजुट रहकर संगठन को और मजबूत बनाना है उन्होंने झांसी इकाई की इस सुंदर व्यवस्था के लिए बहुत-बहुत बधाई दी तथा पूरी टीम को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करी !कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी में उद्घोषिका डॉक्टर उषा अग्रवाल जी ने किया ! अंत में राष्ट्रगान के पश्चात AGM समाप्त घोषित की गई तथा इसके बाद चाय नाश्ता कराकर सभी प्रतिनिधियों को विदा किया !
धन्यवाद !
जय हिंद जय भारत!
सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया
महासचिव
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कानपुर प्रांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *