Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेदांता हॉस्पिटल द्वारा फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में हुआ फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजधानी स्थित फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने मेदांता अस्पताल के सहयोग से एक फ्री हेल्थ अवेयरनेस व चेकअप कैम्प का आयोजन किया। इस दौरान मॉल में आए लोगों को मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया और जागरूक किया गया। कैम्प में लगभग 150 लोगों ने जांच कराई।
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस कैम्प के दौरान, डॉक्टर्स ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श दिए, जिनमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और पल्स/एसपीओ2 की जांच शामिल थी। कैम्प में लोगों को डॉक्टरों से बात करने और अपने स्वास्थ्य के बारे में व्यक्तिगत सलाह लेने का भी मौका मिला।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने बताया, “मैं हेल्थ अवेयरनेस और चेकअप कैम्प लगाने के लिए मेदांता हॉस्पिटल का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है । लोगों के लिए चेकअप करवाना जरूरी है ताकि वे अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें।”
यह कार्यक्रम करुणा और प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ट चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के मेदांता के लक्ष्य के अनुरूप है, जैसा कि प्रख्यात कार्डियक सर्जन और मेदांता समूह के चेयरमैन एवं एमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने कल्पना की है।”