Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
पी. यू. कैट-2023 प्रवेश से सम्बन्धित प्रथम काउंसिलिंग सम्पन्न
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयपरिसर में संचालित विषयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसिलिंग सम्पन्न करायी जा चुकी है। प्रथम काउंसिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर प्रवेशहेतु द्वितीय काउंसिलिंग आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियोंहेतु आरक्षण नियमों के तहत द्वितीय काउंसिलिंग 29 सितम्बर 2023 कोसम्पादित करायी जायेगी। द्वितीय काउंसिलिंग के उपरान्त रिक्तबची सीटों पर तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग में आरक्षित वर्ग को अन्तिम मौका देतेहुये रिक्त बची आरक्षित वर्ग की सीटों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित करअभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जायेगा। तृतीय काउंसिलिंग 30 सितम्बर कोसम्पन्न करायी जायेगी। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार परप्रवेश लिया जा रहा है, उन पाठ्यक्रमों में तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग 30सितम्बर केउपरान्त भी यदि सीटें रिक्त रहती है, तो उन सीटों पर प्रवेश हेतु 01अक्टूबर 2023 को आनलाईन पोर्टल खोल दिया जायेगा एवं सीधेप्रवेश लिया जायेगा। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षानही करायी गयी है एवं उनमें सीधे (मेरिट के आधार ) प्रवेश लिया जा रहा है, उनपाठ्यक्रमों में प्रवेश (बची सीटों पर ) हेतु दिनांक 26 सितम्बर 2023 सेअभ्यर्थियों के लिये पोर्टल खोला जा रहा है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाईट परउपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सम्बन्धित पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष सेसम्पर्क कर नियमानुसार प्रवेश ले सकते है। उपरोक्त प्रवेश सम्बन्धित जानकारी हेतुअभ्यर्थी सम्बन्धित विषयों के विभागों में सम्पर्क कर सकते है।