Getting your Trinity Audio player ready...
|
गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने ब्लड डोनेट किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गीतापल्ली वार्ड 54 में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड एवम ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ आनंद द्विवेदी ( महानगर अध्यक्ष ) द्वारा किया गया । इस मौके पर गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने ब्लड डोनेट किया साथ ही अंकित, संदीप कांत राजन , कुलदीप,विभोर,अनुज यादव,आशीष,अमित ,सौरभ समेत पार्टी के 12 अन्य लोगो ने ब्लड डोनेट किया तथा सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया तथा आयुष्मान कार्ड प्राप्त किया। इस कैंप में उप मुख्यमंत्री OSD भी शामिल हुए । कैंप का आयोजन आदर्श मिश्रा एडवोकेट द्वारा आयोजित किया गया।