स्वच्छ भारत शपथ कार्यक्रम में सदस्यों व कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

Getting your Trinity Audio player ready...

*स्वच्छ भारत शपथ कार्यक्रम में सदस्यों व कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई.*
ब्यूरो चीफ आलोक श्रीवास्तव

सुल्तानपुर: जिला पंचायत के सभागार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता संवाद के तहत अभियंता हेमलता द्वारा सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिला पंचायत सदस्य, परिसर कर्मचारीगण इत्यादि को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह कहा कि आगामी 2 अक्टूबर तक श्रमदान गतिविधियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत कचरा मुक्त भारत के उद्देश्य के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह ग्रामीण स्तर पर सभी महत्वपूर्ण स्थान से सफाई अभियान शुरू कर इसे अपनी दैनिक आदतों में भी शामिल करें ताकि स्वच्छता की अवधारणा को मजबूत बनाया जा सके।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी”नन्दन”, नरेशचंद्र उपाध्याय”दीपू”, बद्रीनाथ यादव, रामशंकर यादव, निसार अहमद, मो.जफर, मो. आशिफ, राजेश कुमार चौरसिया,जेई प्रियंका वर्मा, जावेद आलम खान, लेखाकार जेपी सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सहित सभी सदस्य प्रतिनिधि व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *