Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर राजस्व कर्मियों पर पथराव मामले में साजिशकर्ता सहित 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दर्ज मुकदमें में 3 साजिशकर्ता,12 ज्ञात व 20 है अज्ञात,8 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भुलनडीह गांव में पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हुआ था हमला, यीशु मसीह अनुयायियों पर है आरोप
जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर साजिश के तहत किए गए पथराव के मामले में पुलिस ने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की तहरीर पर पैंतीस लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ को गिरफ्तार कर लिया।दर्ज मुकदमें में तीन साजिशकर्ता, बारह ज्ञात व बीस अज्ञात है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।
नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने साजिशकर्ता के आरोप में भुलनडीह गांव निवासी दुर्गा यादव पुत्र संपत,उनकी पत्नी लीला देवी व दामाद प्रशांत यादव उचौरी,खानपुर,गाजीपुर इसके अलावा कैलाश पुत्र श्रवण निवासी कछवन, कमलेश गौतम पुत्र सतिराम व महेंद्र गौतम पुत्र श्रीनाथ निवासी अटहरपार, सुरेंद्र राम पुत्र रामराज निवासी रेहारी, प्रीति शिबू पुत्री दुर्गा यादव,मनीष यादव पुत्र दुर्गा, जय प्रकाश यादव पुत्र संपत, अभिषेक यादव पुत्र जय प्रकाश,विजय मौर्य पुत्र रामलाल निवासी भुलनडीह,सोनू यादव पुत्र राजनाथ निवासी गाजीपुर, रजनीश पुत्र विजय प्रताप व विजय प्रताप पुत्र जयराम निवासी खुज्झी व बीस अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147,148,149,332,333,353,336,323,504,506,307,324,427,34/34,120 B, EXCLA के तहत मुकदमा दर्ज कर महेन्द्र गौतम, कमलेश गौतम, जय प्रकाश यादव,अभिषेक यादव, सोनू यादव,विजय मौर्य,रजनीश व विजय प्रताप को दबिश देकर रात्रि में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।