Getting your Trinity Audio player ready...
|
“प्यारे बापू व शास्त्री जी का संदेश, साफ सुथरा हो अपना देश”
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान के संदेश के साथ
एस.के.डी. एकेडमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, शास्त्री जी की जयंती मनाई
आज एस.के.डी. एकेडमी की सभी शाखाओं में सर्वप्रथम सभी बच्चों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती मनायी। सभी शाखाओं के बच्चे गांधी जी एवं शास्त्री जी की तरह तैयार होकर आये कुछ बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की, कुछ ने उनकी जीवन शैली के बारे में एवं उनके महान व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की, अध्यापिकाओं ने उनके जीवन आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़े हुये व उनकी उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे गये। किसी ने ’रघुपति राघव राजा राम’ एवं किसी ने ’वैष्णव जन तो तेने कहिये’ गाकर वातावरण को आनंदमय कर दिया। बच्चों नें विद्यालय प्रांगण में सफाई करके स्वच्छ व समृद्ध भारत के कर्तव्य के प्रति जागरूकता संदेश दिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के महान एवं पूजनीय व्यक्तित्व हैं एवं उनके जीवन से हमें सदैव शिक्षा लेनी चाहिए तथा उनके बताये हुये आदर्श मार्गों का अनुसरण करना चाहिए।