“ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया श्रमदान

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

स्वच्छता का संकल्प ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि: कुलपति

“स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया श्रमदान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में गांधी जी के छायाचित्र पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा माल्यार्पण कर “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे का श्रमदान अभियान की शुरुआत की गई । इस अवसर पर कुलपति द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मुक्तांगन परिसर में कुलपति सहित प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं द्वारा एक घंटे का श्रमदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर व्यक्ति को यह आदत बनानी चाहिये। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। हमें ये समझना चाहिये कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।
प्रधानमंत्री जी ने देश में स्वच्छता अभियान की जो मशाल जलाई है, उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव, सभी शहरों तक स्वच्छता की अलख जगानी होगी। हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ. राज बहादुर यादव, प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो.आचार्य विक्रम देव, डॉ.सुशील कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. पूजा सक्सेना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, उप कुलसचिव अमृत लाल, सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, डॉ. विनय कुमार, धीरज श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *