Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ ब्यूरो : गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति,उ प्र लखनऊ
आज( एस -४) की प्रांतीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई उस। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह तथा संचालन महासचिव आरके निगम ने किया। बैठक में २० से अधिक घटक संगठनों ने प्रतिभाग किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेश सिंह, संयुक्त संयोजक आर के वर्मा एवं कृतार्थ सिंह, सह. संयोजक उमेश भारती, गोवर्धन सिंह, मयंक राज सक्सेना अध्यक्ष मत्स्य विभाग मिनी सेवा संघ, संप्रेक्षक नागेंद्र भूषण पांडेय, सुभाष सिंह सह. संयोजक, आशुतोष मिश्रा महामंत्री पीएसपीएस,अभय कुमार सिंह संगठन मंत्री, मनोज कुमार यादव मीडिया प्रभारी,बीके श्रीवास्तव – सीएल गुप्ता – मुकेश दि्वेदी, रामप्रकाश उपाध्यक्ष गण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, अली मोहम्मद अंसारी महामंत्री कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ एवं माधुरी चौधरी, प्रीति सैनी आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया।
बैठक में आगामी १४ अक्टूबर २०२३ को सहकारिता भवन सभागार, लखनऊ में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया जिसमें प्रमुख मांगों जिसमें पुरानी पेन्शन बहाली
ओपीएस लागू करने व समाप्त किये गये भत्तों की बहाली, संविदा/ मानदेय/ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने तथा निजीकरण, संविदा, आउटसोर्सिंग प्रथाओं की समाप्ति पर चरणबद्ध आंदोलन की रुपरेखा तय की जायेगी। इस सम्मेलन में अन्य प्रांतीय संगठनों के पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित कर एक विशाल तथा प्रभावी आंदोलन संयुक्त रुप से प्रदेश में चलाए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बैठक के अंत में राज्य के वरिष्ठ कर्मचारी नेता व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व महामंत्री रहे श्री रामजी अवस्थी के ३० सितंबर २०२३ को लंदन में हुए निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक समाप्त होने के बाद कार्यसमिति के सदस्यों ने पैदल मार्च कर जीपीओ स्थिति बापूकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन सत्याग्रह प्रारंभ कर पुरानी पेंशन की बहाली सहित सभी मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।
आरके निगम, महासचिव, एस – ४ लखनऊ उत्तर प्रदेश