चिनहट पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करते हुए एटीएम से पैसे निकालने वाले दो शातिर जालसाज अभियुक्त किए गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

चिनहट पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करते हुए एटीएम से पैसे निकालने वाले दो शातिर जालसाज अभियुक्त किए गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट आलोक राव के दिनाँक 03.10.2023 उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराही कुशल नेतृत्व में अधि0/कर्मचारियो के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वाछिंत अपराधी के क्रम मे प्राप्त सूचना के आधार पर एटीएम से पैसे निकालने वाले जनता के लोगो से एटीएम बदल कर धेखाधड़ी करके पैसा निकलने वाले 02 नफऱ शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध अनावरित अभियोग मे नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए थाना पुलिस ने बताया कि

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 407/ 2023 धारा 406/420/411 भादवि, मु0अ0सं0 432/ 2023 धारा 379/420 भादवि मु0अ0सं0 434 / 2023 धारा 420/411 भादवि जिसमें अभियुक्तगण द्वारा जनता के व्यक्तियों के द्वारा ATM से पैसे निकालते समय धोखाधड़ी करके ATM बदल कर पैसा निकाल लिया जाता था जिसकी विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर वाले 02 नफर शातिर अभियुक्तो को सूर्या अपार्टमेन्ट के पास कठौता झील के ओर जाने वाले मोड से गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि साहब हम लोग अपनी गाड़ी से घुम फिर कर एटीएम के आस पास रह कर जनता के लोगों द्वारा ATM से पैसे निकलते समय उनके पीछे खडे होकर उनका पिन कोड देख लेते है और बाद मैं पैसे की रशीद निकलने के लिए कहकर कि आप कि पैसे की रशीद नही निकली है, आप अपना दोबारा एटीएम कार्ड लगाओ और उसी समय धोखा देकर एटीएम कार्ड बदल लेते है और कुछ समय बाद दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर उनके पैसे निकल लेते हैं। फिर वही एटीएम किसी और को देकर एटीएम बदल लेते है तथा ऐसी घटना करने के लिए हम 10-15 एटीएम अलग-अलग बैंको के अपने पास रखते है। प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का काम करते है। आज हम लोग छिपते छिपाते मौके की तलाश में जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *