Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्लाक प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो चीफ आलोक श्रीवास्तव सुलतानपुर- महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बल्दीराय ब्लाक सभागार में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर गांधी और शास्त्री को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बल्दीराय ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि जीवन में अगर किसी को आगे बढ़ना हो तो उन्हें गांधी जी की जीवनी पढ़नी चाहिए। अपनी गलतियों को स्वीकार करना और उनमें सुधार के प्रयास करने की सीख हमें गांधी जी मिलती है। खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश के इन दो महापुरुषों की जीवनी से हमें यह सीख मिलती है कि त्याग व सादगी की भावना को आत्मसात करें। निर्धन का भला करना ही जनसेवा है।