Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नारसन, हरिद्वार। राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज गुरुकुल के प्रांगण में दूसरे दिन चले माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 17 तथा अंदर-19 के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन दोहराया अंडर 17 बालिका वर्ग में 1500 मीटर में खुशी ने प्रथम स्थान हिमांशी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग 200 मीटर में खुशी ने प्रथम स्थान नरगिस ने द्वितीय स्थान तथा सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग शॉट पुट अंडर-19 में शिवम कुमार प्रथम स्थान दूसरा स्थान तुषार नौटियाल तथा तीसरा स्थान छोटू ने प्राप्त किया।
मीटर बालक वर्ग में मयंक ने प्रथम वंश ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान वंश कुमार ने प्राप्त किया।
अंडर 14 बालिका वर्ग में आयुषी ने प्रथम शेफाली पवार ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान वर्णिका ने प्राप्त किया।
800 मी अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खुशी दूसरा स्थान आलिया ने तथा तीसरा स्थान गुड़िया गुप्ता ने प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद आदिल ने प्रथम स्थान विशाल ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान तनिस ने प्राप्त किया।
बालिका अंदर 17 डिस्कस थ्रो में माही ने प्रथम प्रियांशी ने द्वितीय स्थान तथा कृषि स्थान दीपिका ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार राणा प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया वही दूसरी ओर ब्लॉक खेल समन्वयक पवन कुमार राणा सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में संजीव राणा राजकुमार प्रीति सैनी कपिल त्यागी अरविंद चौधरी सुषमा पांडे अनीता सिंह रेनू का वीर सिंह वाजिद अली साजिद अली सौरव पवार सौरव कुमार राजू बालियान प्रशांत राठी सीमा शेरावत आदि लोगों का योगदान रहा।