गांव के मरीज अब पैथोलॉजी लैब के टेस्ट भी घर बैठे करा सकेंगे: ह्रदय सिंह तोमर स्टेशन इंचार्ज

Getting your Trinity Audio player ready...

गांव के मरीज अब पैथोलॉजी लैब के टेस्ट भी घर बैठे करा सकेंगे: ह्रदय सिंह तोमर स्टेशन इंचार्ज

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

शाहजहांपुर। रोजा पावर के आसपास गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य की सुविधा तो निरंतर मिल ही रही थी लेकिन डाक्टर द्वारा बताए गए टेस्ट अक्सर गांव के लोग कराने शहर जाने में आनाकानी ही करते रहे हैं। आज रोजा पॉवर परिवार विनोबा सेवा आश्रम और वॉक हार्ट फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध वैन को मोबाइल पैथोलॉजी लैब के रूप में हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करते हुए रोजा पावर के स्टेशन इंचार्ज हृदय सिंह तोमर ने कहा कि इस सेवा से हमारे क्षेत्र में गरीब ग्रामीणों को बहुत ही लाभ होने वाला है क्योंकि गांव में ही मोबाइल डिस्पेंसरी के साथ साथ मोबाइल पैथोलॉजी लैब भी चलेगी। रोजा पावर के गेट से आज बेहटी गांव को हरी झंडी दिखाकर वैन को विदा किया। इस मोबाइल पैथोलॉजी लैब में लैब टेक्नीशियन की सेवा किसी भी टेस्ट के लिए आवश्यक सैंपल कलेक्ट करेगा। उसकी जांच किसी प्रमुख और विश्वसनीय लैब से कराएगा। परीक्षण की बहुत बड़ी सुविधा बहनों को ज्यादा ही होगा। क्योंकि वे टेस्ट अक्सर नहीं करा पाती हैं। इस अवसर पर एच आर हेड कर्नल धर्मेंद्र वैश्य जी ने भी अपने आशीर्वाद दिए और कहा कि यह सुविधा बहुत आवश्यक थी गांव के लिए। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक श्री रमेश भइया ने रोजा पावर परिवार को नए नए आयामों की शुरुआत की बधाई देते हुए कहा कि गांवों के रहने वालों की जितनी चिंता आप सब करते हैं।यह उसका जीता जागता प्रमाण है।श्री कुमार अवनीश डी जी एम सी एस आर ने कहा कि इस सुविधा का लाभ गांव वालों के लिए वरदान साबित होगा। मुझे आज बहुत प्रसन्नता है क्योंकि इस सेवा से वंचित रहने के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाते थे ।विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार ने इस योजना की विस्तृत जानकारी सभी को प्रदान की । रोजा पावर के सहायक प्रबंधक राजीव सिंह , हेल्प परियोजना के मैनेजर श्री अंकित मिश्रा,समन्वयक श्री अरुण सिंह, स्वाबलंबन के प्रमुख श्री अखलाक खां,श्री जे डी अग्निहोत्री श्री अशोक सिंह , सारथी श्री पप्पू भाई शिक्षिका प्रमोदिनी शिक्षक किशन जी उपस्थित रहे। बेहटी गांव में आज 50 के लगभग सैंपल संतोष लैब टेक्नीशियन द्वारा इकट्ठे किए गए।जिनकी परीक्षण रिपोर्ट जल्दी ही मिलेगी। जो डाक्टर को दिखाकर फिर विधिवत इलाज भी संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *