एमसीए की रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग 11 और 12 को

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

एमसीए की रिक्त सीटों पर काउंसिलिंग 11 और 12 को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2023-24 में प्रथम काउंसिलिंग के उपरान्त पीयू कैट/एकेटीयू से शेष बचीं सीटों पर द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग की तिथियां निर्धारित की गई हैं। एम.सी.ए. में प्रवेश हेतु आरक्षित वर्ग (एससी,एसटी ओबीसी ) के अभ्यर्थियों की द्वितीय काउंसिलिंग 11 अक्टूबर तथा शेष बची सीटों के लिए तृतीय काउंसिलिंग 12 अक्टूबर को होगी। एम.सी.ए. की काउंसिलिंग प्रातः 10 बजे से 12 तक इंजीनियरिंग संकाय के विश्वैश्वरैया हाल में होगी। यह जानकारी कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष ने दी है।

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

स्वयं सेविकाओं का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
एनएसएस भवन और एकलव्य स्टेडियम में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2023 हेतु चयन शिविर में शुक्रवार को सम्बद्ध जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों एवं महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों से आए 100 स्वयंसेवकों में से 09 स्वयंसेविकाओं का विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयन शिविर की शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्त्व में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकालकर की गई। इस दौरान पंचप्रण प्रतिज्ञा की भी शपथ दिलाई गई।
पूरी चयन प्रक्रिया कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिमन्यु यादव, तिलकधारी पीजी कालेज के संगीत विभाग के असिस्टेण्ट प्रो.नरेन्द्र देव पाठक, एनसीसी यूपी 96 बटालियन के एएनओ श्री दिनेश कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव डॉ. अवधेश मौर्य एवं महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *