Getting your Trinity Audio player ready...
|
पैरेंटस कांउसलिंग का किया गया आयोजन
जौनपुर : . बी.आर.सी.सिरकोनी जौनपुर के सभागार में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को *समेकित शिक्षा के अंतर्गत पेरेंट्स मीटिंग कार्यशाला- दिव्यांग सशक्तिकरण* का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय सिरकोनी श्री अमरेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत उक्त बैठक आहूत की गई ।आईटी टीचर प्रमोद दुबे जी ,राम निहोर जी एवं समस्त विद्यालय से आए हुए अभिभावक तथा दिव्यांगजन बच्चों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए उनके अभिभावको को रजिस्टर तथा लिखते हेतु कलम का वितरण किया गया.
अन्त में सभी दिव्यांग बच्चों को *समर्थ तथा निपुण बनाने के संकल्प के साथ* इस कार्यक्रम का समापन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी के साथ सभी विद्यालयों से आए दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावकगण, ए.आर.पी. अशोक कुमार राजभर, डा.कुंवर दरोगा सिंह, पंकज कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह ,प्रा.वि.सिरकोनी के प्रधानाध्यापक विक्रान्त सिंह,अजय सिंह, विद्याप्रकाश सिंह, रजनीश, अखिलेश, अमित,नितेश , दिनेश सहित बी.आर.सी.के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।