जेड0आर0यू0सी0सी0 सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार को दिया सुझाव पत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

जेड0आर0यू0सी0सी0 सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार को दिया सुझाव पत्र

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। नवरात्र के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ से मिलकर विशेष मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू किये जाने का सुझाव पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दिया।

जेड0आर0यू0सी0सी0 सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार को दिये गये सुझाव पत्र में दर्शाया है कि शुभ नवरात्र का पावन पर्व एक सप्ताह बाद से शुरू हो रहा है किन्तु जम्मूतवी आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए सीट/बर्थ किसी भी दर्जे में उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण वैष्णों देवी की यात्रा करने वाले भक्तगण बहुत ही परेशान हैं। देवी मांॅ के भक्तजनों की असुविधा को देखते हुए एक विशेष मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ी गोरखपुर से जम्मूतवी वाया गोण्डा जंक्शन तथा जम्मूतवी से गोरखपुर वाया गोण्डा जं0 तक एवं गोमती नगर से कामाख्या जं0 वाया गोण्डा, गोरखपुर तथा कामाख्या जं0 से गोमतीनगर वाया गोरखपुर, गोण्डा ट्रेन का संचालन कामरूप कामाख्या माता का दर्शन किये जाने हेतु प्रतिदिन कराया जाये। जिससे पवित्र तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा एवं रेलवे को राजस्व का लाभ मिल सके। जिसपर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *