राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हरिद्वार के प्रतिभावखिलाड़ियों का उत्कर्ष प्रदर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...

राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हरिद्वार के प्रतिभावखिलाड़ियों का उत्कर्ष प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरिद्वार। उधम सिंह नगर में आयोजित राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता 6 से 7 अक्टूबर 2023 तक अंडर 14, 17, 19 वर्ग की बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरिद्वार जिले का मान बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते।
अंडर 14 उत्कृष्ट ने रजत पदक,, रजनीश , भवन, मुकुंद, आलोक आलोक, सिद्धार्थ ने कांस्य पदक जीता।
अंडर 14 बालिका वर्ग में साक्षी तथा पल्लवी ने कांस्य पदक जीता।
अंडर 17 बालक वर्ग में राजवीर तथा आन्नत ने रजत पदक जीता।
अंडर 17 बालक वर्ग में मुकुंद ने कांस्य पदक जीता
अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रीति ने रजत पदक तथा वैशाली ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-19 बालक वर्ग में धीरज ने रजत पदक तथा बालिका वर्ग में सुमैया ने कांस्य पदक जीता।
इस सफलता के अवसर पर जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह अपने सफल खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी।
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश गुप्ता तथा।
माध्यमिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने इस सफलता पर प्रतिभावान खिलाड़ियों तथा कोच तथा मैनेजर संजीव कुमार तथा सुनीता रानी को बधाई दी
तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *