Getting your Trinity Audio player ready...
|
“भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल “की पहल
भूतनाथ मार्केट अब रहेगा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में
* भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल ने सोलर आधारित घुमावदार सी सी टी वी कैमरो से भूतनाथ मार्केट को लैस किया
*आठ स्थानों पर घुमावदार कैमरे करेंगे भूतनाथ मार्केट की निगरानी
* हमारा बाजार- हमारी जिम्मेदारी : कमल अग्रवाल
* सोमवार को जॉइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल सीसीटीवी कैमरो का करेंगे उदघाटन
इस अवसर पर डीसीपी उत्तरी, ए डी सी पी उत्तरी, एसीपी गाज़ीपुर एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे
*भूतनाथ मार्केट के व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर की तरफ भी लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भूतनाथ बाजार को स्मार्ट बाज़ार बनाने एवं
भूतनाथ मार्केट को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल” ने पहल करते हुए भूतनाथ मार्केट को सीसीटीवी कैमरो से लैस कर दिया
“भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल “के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया हमारा बाजार ,हमारी जिम्मेदारी है भूतनाथ मार्केट को स्मार्ट बाजार बनाने एवं सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भूतनाथ मार्केट को व्यापारियों के सहयोग से संगठन द्वारा भूतनाथ मार्केट के आठ प्रमुख स्थानों को सोलर आधारित घुमावदार सीसीटीवी कैमरो से लैस कर दिया गया है अब भूतनाथ मार्केट के सभी प्रमुख स्थान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में रहेंगे
व्यापारी नेता कमल अग्रवाल ने बताया इसके अतिरिक्त भूतनाथ के व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर की तरफ भी सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे
अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया 9 अक्टूबर, सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था श्री उपेंद्र अग्रवाल द्वारा भूतनाथ मार्केट में सीसीटीवी कैमरो का शुभारंभ किया जाएगा तथा इस अवसर पर डीसीपी उत्तरी, एडीसीपी उत्तरी, एसीपी गाजीपुर एवं प्रभारी निरीक्षक गाज़ीपुर एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।