Getting your Trinity Audio player ready...
|
-अमीनाबाद व्यापारी व्यापार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण-
-उ0प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल की अमीनाबाद इकाई का शपथ ग्रहण-
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ. उ0प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल की अमीनाबाद इकाई के व्यापारियो के नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन रविवार देर रात को सम्पन्न हुआ। जिसमें पहली बार अमीनाबाद के बारह क्षेत्रों के बारह अध्यक्ष व पदाधिकारियों को चुना गया। अमीनाबाद के एक स्थानीय होटल में सम्पन्न हुये शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मिश्रा थे। उन्होने व्यापार मंडल के नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर व हार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने कहा कि उ0प्र्र0 व्यापारी व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित में कार्य करता आया है और भविष्य में उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा हुया है।
इस अवसर पर अमीनाबाद अध्यक्ष अरविंद सोनकर, मोहन मार्केट अध्यक्ष मनविन्दर पाल सिंह, अमर गुप्ता अध्यक्ष गड़बड़झाला, मो0 आलम अध्यक्ष प्रताप मार्केट, दिनेश गुप्ता अध्यक्ष स्वदेशी मार्केट, अब्दुल गुफरान अध्यक्ष फल वाली लाइन, सरफराज अध्यक्ष गुइन रोड, मो0 जैद अध्यक्ष मेडिसिन मार्केट, रिजवान अध्यक्ष नजीराबाद, संतोष गुप्ता अध्यक्ष मंदिर रोड, अंकुर गुप्ता अध्यक्ष गन्ने वाली गली, रवि बुद्धिराजा अध्यक्ष सोलमन रोड आदि पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी देते हुये शपथ दिलायी गयी। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार रस्तोगी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, जमाल काजिम, राष्ट्रीय महामंत्री, सी0पी0 भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशाीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, अरूण यादव सहित अनेक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.