छत्रपति शिवाजी के चरित्र को दबाया गया : शांतनु महाराज

Getting your Trinity Audio player ready...

: छत्रपति शिवाजी के चरित्र को दबाया गया : शांतनु महाराज सुलतानपुर : ब्यूरो चीफ आलोक श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज बोले,सनातन के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को मिलेगी सजा। छत्रपति शिवाजी महाराज की कृतियों से युवाओं को परिचय कराने की जरूरत। कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी जैसे चरित्र को पिछले सरकारों ने दबने का काम किया। छत्रपति शिवाजी द्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज के 350 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शौर्य गाथा कार्यक्रम। अखंडनगर के विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में अखिल भारतीय सहव्यवस्था प्रमुख अनिल ओक,अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज,विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश,विभाग संघ चालक रमाशंकर मिश्र,जिला समिति संयोजक जाणता राजा विनोद सिंह, विधायक राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने किया संबोधित। 21 से 26 नवंबर की बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध महानाट्य का होगा मंचन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *