पूर्व स्व. ए0पी0जे0 अब्दूल कलाम जयन्ती एसकेडी एकेडमी में आज मनाई गई

Getting your Trinity Audio player ready...

पूर्व स्व. ए0पी0जे0 अब्दूल कलाम जयन्ती एसकेडी एकेडमी में आज मनाई गई

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0के0डी0 एकेडमी की पाँचों शाखाओं (यू0पी. बोर्ड, आई0एस0सी0 बोर्ड, जूनियर हाईस्कूल शाखा, विक्रान्त खण्डशाखा एवं वृन्दावन शाखा) के छात्रों के द्वारा ’’विश्व छात्र दिवस’’ भारत के मिसाइलमैन व पूर्वराष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0. अब्दुल कलाम की जन्मतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवन पर भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों को बताया गया कि भारत के 11वें राष्ट्रपति जो कि महान वैज्ञानिक थे उन्हें भारतरत्न, पद्मभूषण एवं पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था। आज उनकी जन्मतिथि को ’’विश्व छात्र दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है।
विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने ’’विश्व छात्र दिवस’’ के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ गुरू, भारत के मिसाइलमैन डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छात्रों को कलाम जी का प्रेरित करने वाला विचार प्रस्तुत किया:-

’’अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो’’

इस विचार की व्याख्या करते हुए उन्होने छात्रों को समझाया कि ’’यदि हमें जीवन में उज्जवल पथ व उज्जवल कल चाहिए तो, पहले स्वयं को सूरज की ही तरह जलना अर्थात तपाना और उज्जवल बनाना होगा’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *