एस के डी अकादमी के निदेशक ने वैश्विक शांति का सन्देश दिया

Getting your Trinity Audio player ready...

एस के डी अकादमी के निदेशक मनीष सिंह ने वैश्विक शांति का सन्देश दिया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस के डी अकादमी के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने वैश्विक शांति के लिए सर्वसाधारण से अपील करते हुए कहा कि विश्व शांति पृथ्वी पर सभी लोगों और राष्ट्रओं के भीतर और उनके बीच शांति की एक आदर्श स्थिति की अवधारणा है l विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, दर्शन और संगठनों की अलग अलग अवधारणाएं हैं कि ऐसा शांति का समय कैसे आ सकता है l
इजराइल व फिलिस्तीन में जो युद्ध चल रहा है जिसकी वजह से कितने मासूम लोगों की जान जा रही है कितने लोग बेघर हो रहे हैं | हम सबको ऐसे समय में समझदारी से कार्य करने की आवश्यकता है l हिंसा से मानव जाति का अत्यंत नुकसान होता है l हिंसा से हिंसा बढ़ती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है l अतः निश्चित रूप से प्रेम और अहिंसा के बिना विश्व में शांति स्थापित नहीं हो सकती l शांति के अभाव में मानव जाति का विकास संभव नहीं l शांत वातावरण में ही मनुष्य के रचनात्मक व्यक्तित्व का विकास होता है l सकारात्मकता की वृद्धि व प्रगति भी इसी में निहित है व समृद्धि की प्रथम सीढ़ी भी है l शांति सुरक्षा और शांति की एक तनाव मुक्त स्थिति है जो तभी संभव है जब कोई लड़ाई या युद्ध नहीं होता है, सब कुछ पूर्ण सद्भाव और स्वतंत्रता में सह अस्तित्व में होता है l इस कठिन समय में वर्तमान विश्व की आवश्यकता शांति एवं भाईचारा सब तरफ रहे l संप्रदायवाद एवं आतंकवाद वैश्विक शांति के सबसे बड़े अवरोधक हैं l असंतुलित आर्थिक विकास सम्पूर्ण विश्व के समक्ष एक प्रमुख चुनौती है l अंधाधुंध औद्योगिकरण ने पर्यावरणअसंतुलन को भी बढ़ाया है जोकि वैश्विक शांति की स्थापना में बाधक है l
अब शांति प्राप्त करने के लिए हथियार डालने से कहीं अधिक की आवश्यकता है l
“एकता में शक्ति है” “शांति व सम्भाव से ही सबका कल्याण संभव है”
निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ऐसे समय में विश्व शांति की अपील करते हैं एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्रअतिशीघ्र यह युद्ध समाप्त हो व सभी तरह के संघर्ष, विवाद व भय से सब मुक्त हों l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *