थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरे /स्नैचर्स मय लूट के माल के गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरे /स्नैचर्स मय
लूट के माल के गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर महोदय कमिश्नरेट लखनऊ व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एंव अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना आशियाना द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ने कहा कि थाना स्थानीय पर वादिनी गरिमा सिंह चंदेल पुत्री अनिल चंदेल निवासिनी एसएस-2 1666 एलडीए कालोनी, थाना- आशियाना, लखनऊ ने दिनांक 16.10.2023 को मु0अ0सं0 439/2023 धारा 392 भादवि थाना- आशियाना, लखनऊ बनाम दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल सवार (प्रकरण दो अज्ञात मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा वादिनी का पर्श छीन लेने के सम्बन्ध) पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 संदीप मिश्रा द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर उच्चाधिकारीगणों के आदेश से टीम का गठन हुआ था। डीसीपी ने कहा कि आज दिनांक 18.10.2023 को उ0नि0 संदीप कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 अमरपाल अग्निहोत्री व कांo अभिषेक पटेल व कां धर्मेन्द्र गुर्जर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जोनल पार्क के गेट के बगल में थाना आशियाना लखनऊ से मुकदमा उपरोक्त चोरी किये गये मोबाइल के साथ एकबारगी दविश देकर 02 नफर अभियुक्तगणों को पकड़ा गया, डीसीपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि नाम पता पूंछने पर अपना नाम पता अभियुक्तगण 1. प्रमोद वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी 233/255 न्यू इन्द्र पुरी, भोला खेडा, थाना- कृष्णा नगर लखनऊ, 2. नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान उम्र करीब 21 वर्ष पता- ओसो नगर कनौसी, थाना-कृष्णानगर, लखनऊ बताया, जिनके पास से 03 अदद मोबाइल एवं चोरी के मोबाइल की विक्री का पैसा 600 रू0 नगद, तथा मोटर साइकिल पल्सर UP 32 DK 2299 बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक पूछने पर बताये कि हम लोग दिनांक 13.10.2023 की रात 8 बजे स्प्रिंगडेल कालेज थाना आशियाना के सामने से एक महिला से लेडीज पर्स छीना जिसमे एक मोबाइल वनप्लस 10 था तथा दिनांक 06.10.2023 को रात करीब 8.30 बजे गणपति होटल थाना-पीजीआई, लखनऊ के पास से जो मोबाइल वीवो वाई 21 एक महिला से लूटे थे, अभियुक्तगणों को उसके जुर्म व जुर्म की धारा 392/411 भादवि से अवगत कराते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *