ऐतिहासिक फैसले के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ जमीन के संपूर्ण क्षेत्रफल पर मस्जिद ही बनाई जाए:बाबा जाहिद खा वारसी

Getting your Trinity Audio player ready...

*ऐतिहासिक फैसले के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ जमीन के संपूर्ण क्षेत्रफल पर मस्जिद ही बनाई जाए(बाबा जाहिद खा वारसी)*

अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) मुकेश कुमार। 20 अक्टूबर 2023 शहर के वरिष्ठ समाजसेवी व सुफी खानकाह के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा जाहिद खा वारसी ने धन्नीपुर मे बनने वाली मस्जिद पर कहा कि संबंधित ट्रस्ट द्वारा लगभग 3 साल से मुस्लिम आवाम को बेवकूफ बना रही है ऐतिहासिक फैसला आने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी का विशाल मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया परंतु मस्जिद पर 1 ईट भी नहीं रखी गई तथा उक्त मस्जिद का कई बार नक्शा और नाम भी संशोधित किया गया।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड /मुस्लिम पर्सनल बोर्ड तथा संबंधित ट्रस्ट के मस्जिद निर्माण में ढीले रवैया पर श्री वारसी ने नाराजगी जताते हुए कहा है मस्जिद को मिली 5 एकड़ जमीन के संपूर्ण क्षेत्रफल पर मस्जिद ही बनाई जाए तथा मस्जिद निर्माण जनपद अयोध्या की मुस्लिम मरकज टाट शाह/ सराय के सेक्रेटरी तथा काजी व शहर के मुफ्तियों व मुफ्ती ए अवध आदि तथा रौनाही गांव में स्थित मदरसा के जिम्मेदारान तथा गांव के संभ्रांत व्यक्ति की कमेटी गठन कर उनकी देखरेख में धन्नीपुर मस्जिद का निर्माण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *