भारत एक्सप्रेस से बोले परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

*भारत एक्सप्रेस से बोले परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार। नवरात्रि की अष्टमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम नगरी में नारी शक्ति के प्रतीक महिला चालक परिचालक मिशन महिला सारथी बस को हरी झंडी दिखाई , महिलाए सभी क्षेत्रों में आगे लेकिन बस संचालन में होता था संकोच आज हुआ दूर , महिलाओं की सुरक्षित यात्रा में सहायक होगा , उनका रोजगार सृजन होगा , सीएम ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है , हमलोग सौभाग्यशाली की ऐसे समय में जन्म लिया की राम मंदिर निर्माण हो रहा , पीएम नरेंद्र मोदी के हाथो जनवरी 24 में होगा प्राण प्रतिष्ठा जनता को होगा समर्पित , देश को यूपी से जोड़ने के लिए सरकार का बड़ा कदम 2025 तक होगी 7000 हजार नई बसे , अभी 2300 नई बसों का हो रहा संचालन यात्रा के लिए संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *