श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) के संबंध में जाने

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) के संबंध में जाने

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सिक्खों के चौथे साहिब गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर को सायं 6:30 से 9:30 बजे तक श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा।इस अवसर पर दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को एक नगर कीर्तन प्रातः 6.00 बजे गुरूद्वारा श्री गुरु रामदास जी आर्या नगर से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया में एवं पाँच प्यारों की अगुवाई में मोती नगर चौराहा, गौड़िया मठ रोड, डी0ए0वी0 कालेज ऐशबाग रोड, नाका चौराहा होता हुआ यह नगर कीर्तन वापस प्रातः 9:30 बजे गुरूद्वारा साहिब पहुँचेगा। इस नगर कीर्तन में उ0 प्र0 भारत स्काउटस के बच्चों, खालसा इण्टर कालेज के छात्रों एवं श्री गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की बच्चियों ने बैण्ड बाजों के साथ भाग लेंगी। इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थों पंजाबी यूथ ऐसोसिऐशन, सिख यंग मेन्स एसोसियेशन, सिक्ख सेवक जत्था, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा नगर कीर्तन में शबद कीर्तन गायन करेंगे।
इस अवसर पर दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को सायं के दीवान में सिख इतिहास पर आधारित धार्मिक फिल्म दिखाई जाएगी दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को साइन के दीवान में विशेष रूप से पधार रहे विश्वविख्यात रागी जत्था भाई गुरमीत सिंह जी वाले, भाई गुरमीत सिंह जी ऊना साहिब वाले शब्द कीर्तन गायन कर समूह साथ संगत को निहाल करेंगे रागी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जी शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन समूह संगत को करवाएंगे। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर कथा व्याख्यान करेंगे सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।
आपसे अनुरोध है इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अपने सम्मानित समाचार पत्र में उचित स्थान दें एवं अपने छाया कर को भेजने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *