25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। दिनांक: 27.10.2023 को प्रभारी डीसीआरबी भदोही टीम द्वारा सूचना के आधार पर संगम हास्टल चौराहा प्रयागराज से पुरस्कार घोषित अभियुक्त लक्ष्मीशंकर को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना भदोही पर पंजीकृत अभियोग मे वाँछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना भदोही पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- लक्ष्मीशंकर निवासी रेवना थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।

जनपद बरेली / थाना हाफिजगंज

पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

• 01 मोटर साइकिल

02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि बरामद

दिनांक: 28.10.2023 को थाना हाफिजगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्रेम गॉव के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त 1 सलीम पुत्र कलुआ घायल हो गया, जिसे अभियुक्त 2 सलीम पुत्र शकूर सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से 01 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि बरामद हुये ।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र कलुआ के विरूद्ध जनपद बरेली रामपुर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के

07 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना हाफिजगंज पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त

1 – सलीम पुत्र कलुआ निवासी टोडीपुरा थाना टाण्डा जनपद रामपुर ।

12- सलीम पुत्र शकुर निवासी ग्राम दोलपुरी थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद।

बरामदगी

1-01 मोटर साइकिल ।

12-02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस आदि।

जनपद मथुरा / थाना जैत

पुलिस कार्यवाही में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

01 अवैध तमंचा मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद

दिनाँक: 27.10.2023 को थाना जैत व काइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वा सूचना के आधार पर भरतिया को जाने वाले रास्ते पर पुलिस कार्यवाही में अभियुव राजेन्द्र घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे / निशादेही से 01 अवैध तमंचा मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद हुये घाय को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।

इस सम्बन्ध में थाना जैत पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- राजेन्द्र निवासी ग्राम सिरसा खादर थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर । बरामदगी

1-01 अवैध तमंचा मय जीवित / खोखा कारतूस ।

जनपद हरदोई / थाना अतरौली

• 05 अभियुक्त गिरफ्तार लगभग 06 लाख रूपये ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 415 ग्राम अवैध चरस व 460 ग्राम अवैध अफीम

02 मोटर साइकिल बरामद |

दिनांक: 28.10.2023 को थाना अतरौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नरियाखेड़ा लखनऊ बार्डर पर चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों 1- मेराज 2- दयाराम 3- सलीम 4- सुशील 5- जयकरन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के 1 कब्जे / निशादेही से लगभग 06 लाख रूपये ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 415 ग्राम अवैध चरस व 460 ग्राम अवैध अफीम, 02 मोटर साइकिल बरामद हुये ।

इस सम्बन्ध में थाना अतरौली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- मेराज निवासी जरहा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई।

12- दयाराम निवासी भोलाखेड़ा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई।

13- सलीम निवासी अलावलपुर थाना कासिमपुर जनपद हरदोई।

4- सुशील निवासी ग्राम चंदौली थाना अतरौली जनपद हरदोई।

5- जयकरन निवासी जरहा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई।

बरामदगी

1- लगभग 06 लाख रूपये ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 415 ग्राम अवैध चरस व 460 ग्राम

अवैध अफीम |

2-02 मोटर साइकिल ।

जनपद फतेहगढ़ / थाना कोतवाली कायमगंज (प्रभावी पैरवी के

फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 07 वर्ष कारावास की

सजा व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद कोतवाली कायमगंज पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा०
न्यायालय जनपद फतेहगढ़ द्वारा थाना कोतवाली कायमगंज पर पंजीकृत अभियोग में
अभियुक्त आशुतोष उर्फ भोंदू को धारा 363 / 366 भादवि व 3 / 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत 07 वर्ष कारावास व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *