Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में केस दर्ज
जौनपुर बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासी एक शिक्षित बेरोजगार युवक नौकरी पाने की लालच में पांच लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित हलकान है। पुलिस अधीक्षक डा० अजयपाल शर्मा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उस ठग के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित सुनील मौर्या का आरोप है कि उसके पड़ोस के प्रदीप सरोज के माध्यम से माह जनवरी वर्ष 2021 सुभाष मौर्या पुत्र केशव लाल मौर्या निवासी ग्राम सिहौली कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर से जान पहचान हुई। सुभाष मौर्या ने स्वंय को जनपद प्रयागराज में आय कर अधिकारी बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसके विभाग में चालक का पद खाली है। यदि चाहो तो तुम्हें नौकरी लगवा सकता हूँ। पीड़ित के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी था। सुभाष मौर्या के कहने पर पीड़ित चालक की नौकरी पाने के लिए उसे विभिन्न तिथियों में क्रमवार पांच लाख रूपया दे दिया। रूपया देने के कुछ दिन बाद जब पीड़ित नौकरी की बात किया तो सुभाष उसे गाली गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद से सुभाष द्वारा दिये गये तीन मोबाइल फोन पर बात करना चाहा तो उसका मोबाइल बन्द मिल रहा है। थक हार कर पीड़ित सुनील उसके गाँव घर गया तो परिजन भी उसका अता पता बताने से कतरा रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।