Getting your Trinity Audio player ready...
|
एकता दौड़ में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी नवयुग कन्या महाविद्यालय , राजेंद्र नगर, लखनऊ की 10 एनसीसी कैडेट्स ने मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में भाग लिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती *राष्ट्रीय एकता दिवस* पर दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के पटेल चौक से आयोजित *एकता दौड़* में राष्ट्रीय कैडेट कोर उत्तर प्रदेश निदेशालय के कैडेट्स एवं अधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया I लखनऊ मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा भी सम्मिलित हुए I इस एकता दौड़ में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी नवयुग कन्या महाविद्यालय , राजेंद्र नगर, लखनऊ की 10 एनसीसी कैडेट्स ने मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में भाग लिया I
एकता दौड़ को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया I
एकता दौड़ पटेल चौक से आरंभ होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हुई I
लखनऊ के सांसद एवं भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन एवं *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के उनके स्वप्न को साकार करने के लिए सभी को प्रेरित किया I
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई कि सभी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे एवं देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित रहेंगे I
भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I