एस0 के0 डी0 ग्रुप के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एस के डी डिग्री कालेज में डी0 फार्मा कोर्स व एस के डी कोचिंग में टैलेण्ट सर्च एक्जाम को लॉन्च किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

एस0 के0 डी0 ग्रुप के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एस के डी डिग्री कालेज में डी0 फार्मा कोर्स व एस के डी कोचिंग में टैलेण्ट सर्च एक्जाम को लॉन्च किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज 01 नवम्बर, 2023 को एस0 के0 डी0 एकेडमी रायबरेली रोड वृन्दावन शाखा में एस0 के0 डी0 (एजूकेशन एवं हेल्थ केयर) के संस्थापक एस0 के0 डी0 सिंह का जन्मोत्सव ’’स्थापना दिवस’’गत वर्षाे की भांति बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय की पाँचों शाखाओं में विशेष सभा हुई जिसका प्रारम्भ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ।बच्चों ने एवं समस्त स्टॉफ ने कार्यक्रम की शुरूआत संस्थापक को सम्मानित करते हुये गुर्रूब्रह्मा, गुरूविष्णु गुर्रूदेवो महेश्वरः, गुरूः साक्षात् परमब्रह्माः तस्मै श्री गुरूबे नमः, यह श्लोक गाकर किया। संस्थापक महोदय ने बड़े ध्यान से सुना एवं भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर वृन्दावन शाखा में विशेषपूजा एवं हवन का आयोजन विधि विधान से किया गया। सभी कर्मचारियों ने एसकेडी सिंह की दीर्घायु व एसकेडी ग्रुप की उन्नति के लिए कामना की। एसकेडी कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों ने सम्मानित करते हुये इस दिन को हर्षोल्लास के साथ सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने मनाया।
इस अवसर पर एस के डी गु्रप के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि एस0के0डी0 सिंह ने इस संस्था की नींव रखने से लेकर आज तक कड़ी मेहनत की। एस0 के0 डी0 ग्रुप के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एस के डी डिग्री कालेज में डी0 फार्मा कोर्स की व एस के डी कोचिंग में टैलेण्ट सर्च इक्जाम को लॉन्च किया गया।
साथ ही सम्बोधित करते हुए निदेशक ने कहा 1 नवम्बर एस0के0डी0 सिंह का जन्मोत्सव (स्थापना दिवस) हमें हर वर्ष यह संदेश देकर प्रेरित करता है कि ’’कठोर परिश्रम ही सफलता का मूल आधार है’’। आप कई वर्षों से शिक्षा के द्वारा समाज को शिक्षित करने में लगे हैं जोकि अद्वितीय व अतुलनीय है। एस0के0डी0 सिंह हम सभी के लिए एक बेमिसाल रत्न हैं।
तत्पश्चात् एस0के0डी0 सिंह ने ईश्वर को नमन करते हुये सभी को आशीर्वचन देते हुये कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मेरा जन्म भारतवर्ष में हुआ जहाँ से इतनी अच्छी संस्कृति का समावेश हमारे जीवन में हुआ मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता हँू कि मुझे भौतिकी पढ़ाने का अवसर मिला एवं ईश्वर से यही प्रार्थना है कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करके समाज में शिक्षा का दीप प्रज्वलित करते रहें।
संस्थापक एसकेडी सिंह ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सभी को विश्वास दिलाया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक बच्चे की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *