Getting your Trinity Audio player ready...
|
माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का हुआ भव्य शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष होने वाली विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ मण्डल की विशेष देखरेख में हुआ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय यह 67 वीं प्रतियोगिता गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ मे 01 नवम्बर से 04 नवम्बर तक चलेगी,जिसमें प्रदेश भर के लगभग 1851 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि एशियायी खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्डी विजय सिंह चौहान पूर्व खेल निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रबंधक डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन के प्रथम सत्र में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के साथ ही बैज अलंकरण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
संयोजक द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालने के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति हुई,तत्पश्चात प्रतिभागियों का उत्साहजनक मार्च पास्ट हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। विशिष्ट अतिथि एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ,अर्जुन अवार्डी एवं पूर्व खेल निदेशक उत्तर प्रदेश श्री विजय सिंह चौहान ने खेलों की महत्ता को आलोकित करते हुए उनकी उपयोगिता को रेखांकित किया।
मुख्य संयोजक डॉ प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रबंधन में कार्यक्रम का द्वितीय सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
डॉ महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक (बेसिक तथा माध्यमिक) के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम को एक गौरवमयी स्वरूप प्रदान किया गया।
समारोह में शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, डा0 महेन्द्र देव, अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक) श्री के.के. गुप्ता, संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह , संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल, लखनऊ डा0 प्रदीप कुमार, उप- शिक्षा निदेशक श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय), राघवेन्द्र सिंह बघेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जयशंकर श्रीवास्तव, सह आंग्ल निरीक्षक, मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, डा0 दिनेश कुमार उपस्थित रहे।