Getting your Trinity Audio player ready...
|
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बाजारों में पुलिस गस्त अतिरिक्त कराई जाए: व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वाणिज्य वंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्र पवन मनोचा विनोद अग्रवाल अनुराग मिश्र उमेश शर्मा देवेंद्र गुप्ता सुहैल हैदर अल्वी जितेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ व्यापार मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि जीएसटी लागू होने के डेढ़ साल तक पोर्टल पर प्रयोग होते रहे। GSTR-2B एवं वार्षिक रिटर्न समय से लागू नहीं हो पाये जिससे सरकार स्वयं समय सीमा बढ़ती रही. जिससे वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में गलतियां होती रही है।
विचारणीय बिंदु यह है कि क्रेता व्यापारी द्वारा एक्टिव फॉर्म देखकर माल खरीदा गया और ट्रांसपोर्ट भाड़े पर आरसीएम एवं एक्ट के अनुसार ई वेबिल भी जनरेट किया गया उक्त खरीद इनवॉइस का पेमेंट बैंक के माध्यम से किया। इन सभी बिंदुओं का पालन करने के बाद व्यापारी की जिम्मेदारी क्यों ?
टैक्स चोरी करने के लिए बनी बोगस फॉर्म का पंजीकरण GST विभाग द्वारा दिया गया है।
जीएसटी विभाग द्वारा धारा 74 के तहत टैक्स (आईटीसी) एवं ब्याज सहित पेनल्टी जमा करने की नोटिस जारी की है।
जो फार्म बोगस ना होकर एक्टिव है कर निर्धारण अधिकारी विक्रेता से प्रश्न क्यों नहीं पूछता है कि आपके द्वारा कर संग्रह कर सरकार को क्यों नहीं जमा कराया गया जिसकी नोटिस भेजी जानी चाहिये।ऐसा होने पर सरकार का तमाम टैक्स जमा हो जाएगा यहां पर यहां भी महत्वपूर्ण बिंदु है की धारा 16 सी को ध्यान में रखकर जीएसटी में एक्टिव फार्म और न जमा करने वाली फॉर्म को जिम्मेदार न मानकर कर अदा कर आईटीसी लेने वाले इमानदार व्यापारी से वसूली की जा जा रही है जो की एक्ट की बहुत बड़ी खामी उजागर करता है सैद्धांतिक रूप से सरकार टैक्स को संग्रह कर जमा न करने वाला दोषी हो ना की टैक्स को अदा कर आईटीसी लेने वाला ।
2017-18 के सीएसआर 9 में टेबल 8 पार्टी वाइज लिस्ट डाउनलोड नहीं होती थी जिसे या नहीं मालूम हो पाया कैसे पार्टी को आईटीसी नहीं आई है जारी नोटिस का जवाब देने हेतु समय सीमा बढ़ाई जाए क्योंकि त्यौहार का सीजन चल रहा है और विक्रेता व्यापारी से टैक्स संग्रह का स्टेटमेंट लेने में देरी हो रही है अतः सभी नोटिस की तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 की जाए
यातायात पुलिस
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बाजारों में पुलिस गस्त अतिरिक्त कराई जाए।
व्यवस्थम चौराहे पर सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पुलिस तैनात की जाए।
जाम की स्थिति को खत्म किया जाए।
नगर निगम
यहियागंज कंघी वाली गली में नाली चौक होने के कारण जल भराव की समस्या बनी हुई है डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी अपने पैर पसारे है उसके बावजूद नगर निगम जॉन जॉन नहीं पाया है जल भराव से व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है अतः इसे तत्काल सही कराया जाए।