डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ उ०प्र० ने 18 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ उ०प्र० ने 18 सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ उ०प्र० का पंचम महाधिवेशन लोक निर्माण विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन के सभागार राज भवन के सामने आज सम्पन्न हुआ। संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इ० आर०के० भाटिया ने अवगत कराया के महाधिवेशन के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि नील रतन कुमार, निदेशक, कोषागार उ०प्र० एवं अरूण कुमार सिंह, निदेशक, पेंशन उoप्रo उपस्थित रहे। महाधिवेशन में संघ के सदस्यों सहित अन्य प्रान्त तथा अखिल भारतीय सेवानिवृत्त सगठन के पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुए जिसमें इं० हरि किशोर तिवारी , अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इ० आर०के० सिंह पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय डिप्लोमा संघ नई दिल्ली, एन०पी० त्रिपाठी संयोजक संयुक्त पेंशनर कल्याण समिति, इं० एस०एस० दुबे, राष्ट्रीय डिप्लोमा पेंशनर संगठन नई दिल्ली आदि रहे । सेवानिवृत्त सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा में महासचिव ने 18 सूत्रीय मांग पत्र उप मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत किया। जिसमें विशेष रूप से 65, 70, 75 वर्ष पर 5, 15, 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि, राशिकरण की राशि 12 वर्ष में समाप्त करने वर्ष 2011 में शासन द्वारा रू० 7600/- ग्रेड वेतन को उच्चीकृत कर रू० 8700/- का लाभ समस्त को दिलाये जाने, तदर्थ सेवाओं को पेंशन लाभ में जोड़े जाने, 30 जून को सेवानिवृत्त को नेशनल वेतन वृद्धि दिये जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने आदि बिन्दु सम्मिलित थे। जिस पर सकारात्मक रख रखते हुए वादा कियाकि पेंशनर कि समस्त मांगों पर शीघ्र शासन स्तर से निर्णय लेकर सेवानिवृत्त कार्मिकों को लाभ दिया जायेगा। निदेशक, पेंशन उ०प्र० तथा निदेशक, कोषागार उoप्रo ने भी सेवानिवृत्ति की समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। सिक्किम प्रान्त के राज्यपाल महामहित लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जो द्वारा प्रेषित आडियो / वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। संघ द्वारा 75 वर्ष के अधिक आयु के सदस्यों का सम्मान उप मुख्यमंत्री से कराया तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

महाधिवेशन की अध्यक्षता इं० आर०के० भाटिया ने की। संचालन इं० बलवन्त महासचिव द्वारा किया गया। अधिवेशन में मुख्य वक्ता सर्वश्री हरि किशोर तिवारी, जयकरन सिंह, विजय श्रीवास्तव, शिवशंकर दुबे, आर0के0 सिंह, एन०पी० त्रिपाठी, पी०के० शर्मा आदि रहे।

महाधिवेशन में वर्ष 2023-2025 हेतु कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। अंत में प्रान्तीय अध्यक्ष इं० आर०के० भाटिया, ने समस्त का आभार व्यक्त करते हुए संघ के सदस्यों को आवाह्न किया कि सेवानिवृत्त उपरान्त भी वह जिस पर समाजसेवा कर रहे उसे और अधिक लगन से समाज में अपना स्थान स्थापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *