वामा सारथी एवं उ0प्र0 पुलिस के संयुक्त सौजन्य से 03 दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

वामा सारथी एवं उ0प्र0 पुलिस के संयुक्त सौजन्य से 03 दिवसीय
दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज दिनांक 04.11.2023 से 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर लखनऊ में 03 दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश एवं श्रीमती अनुपमा कुमार, अध्यक्षा वामा सारथी ( उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोएिन) द्वारा किया गया।

दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाइनों / पीएसी वाहिनियों में संचालित पुलिस परिवार कल्याण केन्द्रों में हस्तनिर्मित उत्पादों (जैसे-बुनाई एवं कढ़ाई आदि) एवं प्रदेश के विविधतापूर्ण प्राकृतिक एवं हस्तनिर्मित संसाधनों का उपयोग करते हुये जनपदों में एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत 42 जनपदों में निर्मित विशिष्ट उत्पादों एवं शिल्पकारी से जनमानस को जागरूक करने एवं प्रदर्शनी हेतु वामा सारथी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त सौजन्य से कराया गया है।

उक्त दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी में बुंदेलखण्डी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा अपनी शैली का प्रदर्शन किया गया एवं बैंड धुन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें आई०टी०बी०पी० ने प्रथम स्थान 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने द्वितीय स्थान, एस0एस0बी0 ने तृतीय स्थान एवं सी०आर०पी०एफ० ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया तथा प्रदेश के बाहर जम्मू एवं कश्मीर, जयपुर, गुजरात एवं देहरादून से भी विशिष्ट उत्पादों की स्टॉल लगयी गयी है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस परिवारजनों एवं आम जनमानस द्वारा भाग लेकर मेला एवं प्रदर्शनी में लगने वाले उत्पादों का आनन्द लिया ।
सचिव वामा सारथी द्वारा बताया गया कि उक्त दीपावली मेला दिनांक 04.11.2023 से 03 दिवस तक सभी आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *