थाना आशियाना व सर्विलांस टीम (डीसीपी पूर्वी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राह चलते राहगीरों से चेन छीनने / स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर स्नैचर/ अभियुक्त गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना आशियाना व सर्विलांस टीम (डीसीपी पूर्वी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राह चलते राहगीरों से चेन
छीनने / स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर स्नैचर/ अभियुक्त गिरफ्तार, लूटे गए चेन के 04 अदद टुकडे (पीली धातु)
बरामद

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0बी0 शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत 02 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी पूर्वी ने पत्रकारों से कहा कि

थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 451/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश में आज दिनांक 05.11.2023 को उ0नि0 जफर मेंहदी मय हमराह उ0नि0 अमर पाल अग्निहोत्री व उ0नि0 सुनील कुमार यादव व हे कां संदीप शर्मा व हे. कां. धर्मेन्द्र तिवारी व कां. अजीत कुमार व डीसीपी पूर्वी की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सेक्टर ओ तिराहे के पास आशियाना लखनऊ से अभियुक्तगण 1. वसीम उर्फ आरिफ पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बादशाह खेडा आलमनगर मुनेश्वर पुरम थान तालकटोरा लखनऊ उम्र 21 वर्ष, 2- मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी निवासी सुजानपुर भाठिया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम बालापुर चतुर्भजपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली उम्र 20 वर्ष को एक प्लास्टिक की पन्नी में चैन पीली धातु के 04 टुकडे व 100/- रूपये नगद बरामद कर हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण डी सी पी ने कहा कि

दिनांक 22.10.2023 को वादी की पत्नी अम्बेडकर युनिवर्सिटी अन्डर पास से मिलेनियम स्कूल कि तरफ मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। रास्ते में दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा पीछे से आए और उसकी पत्नी के गले से चेन छिनकर मिलेनियम स्कूल कि तरफ भाग गए।

अपराध कारित करने का तरीका-

थाना कृष्णानगर में दिनांक 16.10.2023 को विक्की उर्फ विवेक कनौजिया व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने लूट करने के लिए अपाचे मोटर साइकिल नं0 UP32LB 8726 को चोरी किया था जिस पर नम्बर प्लेट विक्की उर्फ विवेक कनौजिया ने परिवर्तित कर UP32GR1839 कर दिया और दिनांक 22.10.2023 को अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने उसी अपाची मोटर साइकिल से मार्निंग वाक में टहल रही महिला का पीछा कर मौका देखकर महिला के गले की चैन छीनकर भाग गये थे। अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी व विक्की उर्फ विवेक कनौजिया छीनी गई चैन को बेचकर आपस में पैसा बांटकर अपने ऐशो आराम पर खर्च करते हैं। थाना कृष्णानगर में उक्त अपाचे मो0सा0 की चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 409/2023 धारा 379 भादवि दर्ज है। वर्तमान समय में उक्त गाडी लावारिस में थाना आलमबाग लखनऊ पर दिनांक 02.11.2023 दाखिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *