Getting your Trinity Audio player ready...
|
एस एस डी पब्लिक स्कूल अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ में आयोजित किया जायेगा माली – सैनी समाज सम्मेलन: प्रबंधक रामानंद सैनी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कोई भी समाज हो अगर उसे अपना विकास चाहिए तो उसे राजनीति में अपनी भागेदारी निभानी होगी l क्योंकि बिना राजनीति के कोई विकास नहीं हो सकता l उक्त विचार आज माली समाज के पुरोधा रमेश चंद्र सैनी ने माली सैनी समाज के सम्मेलन में व्यक्त किये l लखनऊ के सौभाग्य इन होटल मे पूरे प्रदेश के तीन मंडलो की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें सौ से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया l सभी ने एक स्वर से राजनीति में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने की बात कही l अयोध्या से आये महंत परमानंद स्वामी ने मुख्य अतिथि की गरिमा को बढ़ाया l उन्होने कहा कि पूरे समाज का भगवान राम की नगरी अयोध्या मे स्वागत है l इसके अलावा सम्मेलन को समाजसेवी रामानंद सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, मिथलेश कुमार, रमेश चंद्र सैनी, गंगा प्रसाद, रामकिशोर सैनी, सियासरन शर्मा, अनिल सैनी, चन्दन सैनी, बजरंगी, हर्षित, पंकज, हेमंत, संतोष, धीरज, रोहित संदीप, विनोद, गया प्रसाद संजय उर्फ़ भौकाली, आकाश विजय, हरिकिशन, मनोज अनिल दिनेश सैनी, रितेश ने भी समाज की उन्नति के लिए अपने विचार व्यक्त किये l अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि अगला सम्मेलन रामानंद सैनी के एस एस डी पब्लिक स्कूल अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ में आयोजित किया जायेगा।