Getting your Trinity Audio player ready...
|
सात नवंबर को समय 11 बजे थाना पचदेवरा में वाहन नीलामी की कार्यवाही की जाएगी: इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई। थाना पचदेवरा पर काफी समय से खड़े वाहन मारुति वैन न0 UP78G0976, मोटर साइकिल TVS SPORT NO. DL 85 5064, टेंपो UP77T2308, जिला मजिट्रेट द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 07.11.23 को समय 11 बजे थाना पचदेवरा में नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। जिसमे इच्छुक व्यक्ति नीलामी में प्रतिभाग कर सकते है।
इसी प्रकार स्कूटर DAK3197 मोटर साइकिल UP27C2751, मोटर साइकिल UP76C9967, मोटर साइकिल हीरो होंडा पैशन UP30E1237 एवम मैजिक UP30T1981 जिनके वाहन स्वामियों को नोटिस एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन के वावजूद लेने ना आने पर माननीय न्या0 से अनुमति लेकर नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा, हरदोई विद्या सागर पाल ने उक्त जानकारी दी।