Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने आमतारा बाजार में मदिरा सेवन न करने की कड़ी हिदायत दी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई। पचदेवरा प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल अचानक आमतारा बाजार पहुंचे बाजार पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की और एक बाइक का चालान भी काटा। जिस पर चार लोग बाइक पर बैठकर ड्राइव कर रहे थे। वहीं चेकिंग के दौरान सब्जी बेच रहे सभी दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि सार्वजनिक जगह पर कोई भी मदिरा का सेवन न करें। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा वहीं प्रभारी द्वारा खुले में मीट मछली बेच रहे दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई कि आप दुकान के आगे पर्दा डालकर मीट मछली बेचे जिससे बाजार में ज्यादा गंदगी ना फैलें और सभी दुकानों के आगे साफ सफाई रखें। बाजार में सब्जी बेचे व लेने आए कुछ दुकानदारों व ग्रामीण द्वारा बताया जा कि पचदेवरा इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल बहुत ही सख्त और ईमानदार प्रभारी हैं।