Getting your Trinity Audio player ready...
|
महत्वपूर्ण अधिष्ठानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में एल०ई०डी० स्कीन / वीडियोवाल पर देखा जायेगा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशन में उ0प्र0 पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस पर और अधिक बल देते हुये मिशन मोड में कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण महिला संबंधी अपराधों का यथा शीघ्र अनावरण, विवेचना में निर्दोष को बचाने तथा दोषी की पहचान तथा पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की भावना की वृद्धि के उद्देश्य से दिनांक 10.07.2023 से प्रदेश में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है।
आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अन्तर्गत महत्त्वपूर्ण स्थानों यथा चौराहा / तिराहा, बैक, स्कूल / कालेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र, होटल, गेस्ट हाउस, सर्राफा दुकान, धार्मिक स्थल आदि पर नागरिको से सहयोग प्राप्त कर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कराये जा रहे है।
आपरेशन त्रिनेत्र कम्युनिटी पुलिसिंग की तर्ज पर पुलिस प्रशासन एवं आमजन के बीच आपसी समन्वय, संवाद एवं विश्वास को बढाने में सहयोग प्रदान करगा । महत्वपूर्ण अधिष्ठानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में एल०ई०डी० स्कीन / वीडियोवाल पर देखा जायेगा। आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरो का अधिष्ठापन / संचालन पूरे प्रदेश के सभी थानों में किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद हरदोई में पचदेवरा कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की गोष्ठी आयोजित की गई। इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से अनुरोध करते हुए कहा कि त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थान, चौराहा,बाजारों में अधिक से अधिक कैमरा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। ज्ञातव है कि इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल खुद गांव- गांव जाकर लोगों को कैमरा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।