Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाए: सीडीओ
जौनपुर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता मे जिला पोषण समिति की बैठक शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग,खाद्यान्न वितरण, सहयोग एप, संभव अभियान, बाल पिटारा, ई-कवच पर सैम बच्चों के नामांकन सहित डिजिटल आईसीडीएस, आंगनवाड़ी भवन निर्माण की स्थिति, लर्निंग लैब निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाला पेंटिंग शौचालय निर्माण सहित अन्य संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाए आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन, इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अनुपूरक आहार के अंतर्गत 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों हेतु उचित व्यवस्था, तथा स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत वीएचएसएनडी के लिए जगह चिन्हित करें।
समुदाय आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोदभराई, अन्नप्राशन, टीकाकरण की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि संभव अभियान तथा एनआरसी एडमिशन के तहत जहां भी फॉलोअप कम है वहा एमओआईसी और स्वास्थ्य विभाग के साथ इसकी फीडिंग कराए, छूटे हुए केंद्रों पर मॉकअप राउंड चलाएं, और आवश्यक होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण भी दिलाए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, एसीएमओ, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।