Getting your Trinity Audio player ready...
|
*दिव्यांग बच्चों के सारनाथ भ्रमण के लिए बस रवाना* जौनपुर 25 नवम्बर 2023 (सू0वि0)- आज सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के नेतृत्व में 15 विकास खण्डों के टूर का सारनाथ भ्रमण के लिए जिला विकास अधिकारी और डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि आज दिव्यांग बच्चों को सारनाथ भ्रमण कराने के लिए दो बस की व्यवस्था की गई है जिसमें 15 विकास खण्ड के दिव्यांग बच्चों व वहां के विशेष शिक्षक को सम्मिलित किया गया है सभी बच्चों व स्टॉप के लिए रास्ते में लंच पैकेट पानी, बिस्कुट नमकीन आदि की व्यवस्था की गई।
इस दौरान बच्चे नए नए स्थान को देंखेगे, नई वस्तुओं से परिचित होंगे, ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह घूमना टहलना पसन्द करते हैं। दिव्यांग बच्चों के साथ में डॉ पी डी तिवारी, विवेक सिंह, रामजीत मौर्या, राजेश भारती, राममनोहर, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, किरन पाण्डेय, कमलेश यादव, ऊषा सिंह, रंगनाथ दूबे, सतीश मौर्या, मनोज कुमार, रमेश मौर्या, संजय मिश्रा, दुष्यंत सिंह आदि लोग साथ रहे।