जीवन शाला से बच्चों के जीवन में अदभुत परिवर्तन देखकर विनोबा आश्रम के सही दर्शन हुए_ राजदेव चतुर्वेदी

Getting your Trinity Audio player ready...

*जीवन शाला से बच्चों के जीवन में अदभुत परिवर्तन देखकर विनोबा आश्रम के सही दर्शन हुए*_ *राजदेव चतुर्वेदी*
इंदौर शहर में दिसंबर में आयोजित होने वाला नंदिनी लोकमित्र शिविर ऐतिहासिक होगा*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

इंदौर। विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने बताया कि गांधी विनोबा विचार से जुड़े ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के संस्थापक श्री राजदेव चतुर्वेदी जी का इंदौर में विनोबा जी द्वारा स्थापित पांच आश्रमों में से एक विसर्जन आश्रम में कुछ मित्रों के साथ जाना हुआ। जीवन शाला में श्री समन्वय किशोर गुप्ता ने सुंदर ढंग से उन सभी का स्वागत किया। वहां के बच्चों की गतिविधियों को भी राजदेव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विसर्जन आश्रम जो विनोबा जी के द्वारा अभिमंत्रित भूमि है उसे मैं ह्रदय से प्रणाम करता हूं।वास्तव में यहां मुझे विनोबा जी के आश्रम की याद आ रही है। बच्चों ने जो सीखा हुआ था उसे देखकर राजदेव चतुर्वेदी जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। श्वेता गुप्ता ने अपने माचला गांव के प्रयोग को भी बताया जिसे आज एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख साथी चतुर्वेदी जी से देश भर में प्रख्यात आगामी नंदिनी लोकमित्र शिविर की भी चर्चा हुई जो दिसंबर माह में 22 23 24 तारीख को ढाई दिन का नंदिनी लोकमित्र शिविर आयोजित किया जा रहा है।जिसमें देश की स्त्री शक्ति को जाग्रत करने में जुटी प्रमुख 25 बहनें और देश के प्रमुख 11 भाई पधार रहे हैं। इस शिविर की विशेषता यह है कि यह इंदौर की सभी समाजसेवी संस्थाओ के मार्गदर्शन और सौजन्य से देवी अहिल्याबाई विश्विद्यालय के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के संयोजन की जिम्मेदारी विनोबा जी के तीन इंद्रों में से एक सर्वोदय जगत के प्रमुख स्वर्गीय नरेंद्र दुबे के सुपुत्र प्रोफेसर डा पुष्पेंद्र दुबे और विसर्जन आश्रम के प्रमुख रहे स्वर्गीय किशोर भाई जी की पुत्रवधु श्वेता बहन जो गत नंदिनी शिविरों में भाग ले चुकी है। विनोबा विचार प्रवाह परिवार को अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इंदौर शिविर का प्रमुख आकर्षण को सुनकर दिल्ली विश्विद्यालय के अनेक प्रोफेसर और विद्यार्थी भी आने की योजना बनाए हैं। इंदौर नगर की सभी समाजसेवी संस्थाओं का आशीर्वाद शिविर को मिलने वाला है। पूज्य बाबा ने अपना सर्वाधिक समय और सर्वाधिक कार्यक्रम इंदौर नगर को प्रदान किया था। जिनको साकार करने में इस नंदिनी शिविर की बड़ी भूमिका होगी। विनोबा विचार प्रवाह की ओर से उन्हें आमंत्रण भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *